- Advertisement -
हमीरपुर। बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि सत्ता में आने पर प्रदेश में महिलाओं-बेटियों को सुरक्षित एवं भय मुक्त माहौल प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होगी।धूमल ने मतगणना से ठीक एक सप्ताह पहले कहा कि नौ नवंबर को प्रदेश के मतदाताओं ने अपना मत व्यक्त कर दिया था, जनादेश ईवीएम में बंद है, 18 दिसंबर को परिणाम सबके सामने आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि गलत आंकड़े देने से कोई लाभ नहीं होगा, सब जानते हैं कि भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है, सब इंतजार करें 18 दिसंबर को पता चल जाएगा किसकी कितनी सीटें आईं और कौन कितने मतों से जीत रहा है। उन्होंने कहा कि अनुमान लगाकर घोषणा करनाए बयानबाजी करना इसका कोई औचित्य नहीं। बीजेपी के सीएम कैंडिडेट धूमल ने दावा किया की बीजेपी इस बार फिर से गुजरात में सरकार बनाएगी और हिमाचल प्रदेश, देश का 19वां राज्य बनेगा जहां बीजेपी की सरकार बनेगी। धूमल आज समीरपुर में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
धूमल ने कहा की प्रदेश वासियों की जान-माल और सम्मान की सुरक्षा करना भी नई सरकार की प्रमुखता रहेगी। महिलाओं-बेटियों की इज्जत की सुरक्षा करना नई सरकार का पहला काम होगा। प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे, प्रदेश में फ़ैले माफिया राज को ख़त्म किया जाएगा। ड्रग माफिया जो प्रदेश में नशा फैला रहा है जिससे आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो रही है, उसको खत्म करना प्राथमिकता होगी, जिसके लिए युद्धस्तर पर कार्य होगा। धूमल ने कहा की सत्ता में आने पर प्रदेश में ठप पड़े विकास कार्यों को केंद्र की मदद से गति प्रदान की जाएगी। केंद्र द्वारा प्रदेश को दी गई विकास योजनाओं को धरातल पर उतार कर प्रदेश को खुशहाली के मार्ग पर लाने का प्रयास होगा। इन योजनाओं के क्रियान्वन से प्रदेश की सुन्दरता तो बढ़ेगी ही साथ में प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इस अवसर पर विनोद कुमार, जगदीश वर्मा, अंकुश दत्त शर्मा इत्यादि सहित कई लोग उपस्थित थे।
- Advertisement -