-
Advertisement
Rajya Sabha Election: बीजेपी ने किया खेला, हर्ष महाजन जीते, 9 MLA ने की क्रॉस वोटिंग
Congress Govt crises:शिमला । हिमाचल प्रदेश की एक मात्र राज्यसभा सीट पर आज बीजेपी( BJP)ने बहुत बड़ा खेला कर दिया। राज्यसभा सीट पर बीजेपी के हर्ष महाजन (BJP Harsh Mahajan) की जीत हुई और विधानसभा में बहुमत के बावजूद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी(Abhishek Manu Singhvi) चुनाव हार गए। दोनों को 34-34 वोट मिले। जिसके बाद लॉटरी के जरिए बीजेपी उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया गया।
ये सब संभव हुआ है कांग्रेसी विधायकों की क्रॉस वोटिंग ( Cross Voting)की वजह से। कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों के बीजेपी के हक में क्रॉस वोटिंग की। इसी के चलते अब सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार खतरे (Congress Govt crises)में आ गई है। इसी जीत के बाद बीजेपी विधायकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। जिन विधायकों ने बीजेपी ( BJP)को वोट डाला उनमें सुजानपुर से राजेंद्र राणा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो, बड़सर से आईडी लखनपाल, लाहुल-स्पीति से रवि ठाकुर और गगरेट से चैतन्य शर्मा का नाम आ रहा है। इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों में हमीरपुर के आशीष शर्मा, देहरा के होशियार सिंह और नालागढ़ के केएल ठाकुर शामिल है। ये सभी विधायक वोट डालने के बाद पंचकूला के रेस्ट हाउस में पहुंच गए।
जीत से बड़ा मनोबल, इतिहास बदला : बिंदल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, त्रिलोक कपूर, सिकंदर कुमार और समस्त बीजेपी विधायक दल ने राज्यसभा प्रत्याशी हर्ष महाजन को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी। डॉ बिंदल ने कहा कि यह हिमाचल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि 34 वोट प्रत्येक पार्टी को मिले और पर्ची के आधार पर किसी पार्टी के उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है, यह हर्ष का विषय है और इसके लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्र मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर में भी महामंत्री बिहारी लाल की अध्यक्षता में पटाखे जलाकर इस जीत का जश्न मनाया गया।
-अवंतिका खत्री