-
Advertisement

बजट से पहले विधानसभा परिसर में बीजेपी का प्रदर्शन-नारेबाजी , बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
BJP Protest in Vidhansabha: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में आज कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के बजट की पेश करने से पहले बीजेपी विधायक दल प्रदेश सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) के नेतृत्व में सभी बीजेपी विधायक विधानसभा परिसर पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की।
बीजेपी बिलासपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर किए गए हमले को लेकर सरकार को घेर रही है। विपक्षी लगातार राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर सवाल उठा रहा है। इससे पहले बिलासपुर मे भी स्थानीय विधायक त्रिलोक जमवाल के नेतृत्व में बीजेपी ने प्रदर्शन किया था।