-
Advertisement

आरोपः CAA के समर्थन में BJP की रैली में तिरंगे का हुआ अपमान, उल्टा फहराया
Last Updated on January 7, 2020 by Deepak
गोहर। राइट फाउंडेशन ने नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) के समर्थन में बीजेपी की रैली में सरेआम तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया है। तिरंगा उल्टा ही नहीं फहराया गया, बल्कि उल्टे तिरंगे के साथ ही रैली निकाली गई। राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की है और रैली में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: विस विशेष सत्रः यह विधेयक पारित, नोंकझोंक भी हुई-कौन क्या बोला-जानिए
बता दें कि सराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी मंडल सराज ने सीएए के पक्ष में एक रैली का आयोजन किया था, जिसमें भारतीय झंडे तिरंगा का सरेआम अपमान किया गया। बीजेपी मंडल सराज के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में तिरंगे को ही उल्टा नहीं फहराया गया, बल्कि बाकायदा रैली में भी उलटा लेकर आम आदमी के बीच दिखाया गया। राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने इसको लेकर एक शिकायत पत्रव सीएम जयराम ठाकुर, पुलिस, पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश व एसपी मंडी को भेजा है। इस मामले में राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार का कहना है कि राइट फाउंडेशन इस प्रकार देश के झंडे का अपमान सहन नहीं करेगा। अगर पुलिस, प्रशासन और सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो राइट फाउंडेशन तिरंगे की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगा। राइट की ओर से तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।