- Advertisement -
बिलासपुर। धर्मशाला उपचुनाव जीतने के बाद विशाल नैहरिया (Vishal Nehria) आज कंदरौर पहुंचे। जहां भाजयुमो (BJYM) के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगवाई में दर्जनों युवाओं ने विशाल नैहरिया का भव्य स्वागत किया। युवाओं को संबोधित करते हुए विशाल नैहरिया ने सबसे पहले धर्मशाला की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि युवाओं के हित के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि वह राजनीति में नए हैं, लेकिन जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में भी कई समस्याएं हैं जिनका समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने नैहरिया को जीत के लिए बधाई दी। युवा मोर्चा बिलासपुर के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि यह जीत हर आम कार्यकर्ताओं को दिवाली का तोहफा है। लोगों का जो अटूट विश्वास बीजेपी और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के ऊपर है उसको लोगों ने इन चुनावों में जता दिया है।
- Advertisement -