- Advertisement -
लखनऊ।यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार रात सरेआम चाकू से गोद कर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेता की हत्या कर दी गई। घटना बादशाहनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। मृतक प्रत्यूष मणि त्रिपाठी (36) अमीनाबाद का रहने वाला था। सरेआम BJYM नेता की हत्या से भड़के कार्यकर्ताओं ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर में जमकर बवाल मचाया।
प्रदर्शनकारी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की मांग है कि BJYM नेता प्रत्यूष के परिवार को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपए दिए जाएं, साथ ही उनके हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि 25 नवंबर को बदमाशों ने त्रिपाठी पर हमला किया था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, साथ ही त्रिपाठी ने इसकी शिकायत एसएसपी नैथानी से भी की थी और सुरक्षा की मांग की थी।
महानगर थाने के सीओ संतोष कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें रात 10.30 बजे यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का एक्सिडेंट हो गया है।जब पुलिस वहां पहुंची तब ट्रैक के पास त्रिपाठी का खून से सना शरीर मिला और पुलिस उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि त्रिपाठी के शरीर पर चोट के निशान थे लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। वहीं लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि त्रिपाठी के करीबियों द्वारा बताए गए नाम के आधार पर पुलिस हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
- Advertisement -