भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष बोले-कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद की पार्टी
Update: Friday, May 3, 2019 @ 4:01 PM
मंडी। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेशाध्यक्ष विशाल चौहान का कहना है कि कांग्रेस (Congress) सिर्फ परिवारवाद की पार्टी है और यहां आम कार्यकर्ताओं को कोई तरजीह नहीं दी जाती। मंडी (Mandi) में मीडिया से बातचीत के दौरान विशाल चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में उपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह से परिवारवाद हावी है। आज भी कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक परिवार के हाथों में ही है और यह परिवार चाहता है कि संगठन भी इनके हाथ में रहे और सरकार भी। हर नेता अपने बच्चों को एडजस्ट (Adjust) करने में लगा हुआ है। मंडी में कांग्रेस एक कदम आगे निकल गई है। यहां पोते को एडजस्ट करने के लिए पार्टियां बदली गईं।

विशाल चौहान (Vishal Chouhan) ने कहा कि इसके विपरित बीजेपी में आम कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है। यही कारण है कि आज साधारण परिवार से संबंध रखने वाले नरेंद्र मोदी देश (PM Narendera Modi) के पीएम हैं और प्रदेश में जयराम ठाकुर सीएम हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवाद का कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में करारा जवाब मिलने वाला है। देश का युवा आज नई सोच के साथ जुड़ा है और परिवारवाद की राजनीति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।