Home » हिमाचल •
मंडी » सुंदरनगरः भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आगाज
सुंदरनगरः भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आगाज
Update: Friday, October 19, 2018 @ 9:13 PM
सुंदरनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कृषक समुदाय भवन सुंदरनगर में शुरू हुई, जिसका आगाज संगठन मंत्री पवन राणा ने किया। इस मौके पर सुंदरनगर के विधायक एवं जिला अध्यक्ष बीजेपी सुंदरनगर राकेश जम्वाल, भाजयुमो हिमाचल प्रभारी ध्रुव वदवा, प्रदेश अध्यक्ष विशाल चौहान, महामंत्री प्रदेश हिमाचल प्रदेश रजत ठाकुर समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रजत ठाकुर ने बताया कि सुंदरनगर में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है और इसमें प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य को पार्टी संगठन और सरकार की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का 300 प्लस का लक्ष्य को प्राप्त करने में युवा मोर्चा अहम भूमिका में रहेगा। उन्होंने कहा है कि मिशन रिपीट मोदी सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भाजयुमो दिन रात मेहनत करेगा और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जन तक ले जाएगा इसके लिए युवाओं को एकजुट करने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।