Home » हिमाचल » बीके अग्रवाल बने हिमाचल के नए मुख्य सचिव
बीके अग्रवाल बने हिमाचल के नए मुख्य सचिव
Update: Monday, October 1, 2018 @ 9:48 AM
शिमला। प्रदेश सरकार ने 1985 बैच के आईएएस अफसर बीके अग्रवाल को मुख्य सचिव की कुर्सी दे दी है। वे वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं स्वास्थ्य के पद पर सेवाएं दे रहे थे। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है। सीएम जयराम की मौजूदगी में रविवार को अग्रवाल ने प्रदेश के नए मुख्य सचिव की कमान संभाली, वे पहली अक्टूबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। विनीत चौधरी के शनिवार को सेवानिवृत होने के बाद रविवार को ही प्रदेश सरकार ने बीके अग्रवाल को मुख्य सचिव का पद सौंप दिया। हालांकि इस पद के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं 1985 बैच के ही श्रीकांत बाल्दी भी लाइन में थे। लेकिन उन्हें सीएम ने अपने साथ ही जोड़े रखा है। वे सीएम जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव के पद पर तैनात हैं।
विनीत चौधरी के सेवानिवृत्त होने से दो माह पूर्व से ही मुख्य सचिव पद के लाबिंग चल रही थी। प्रदेश और प्रदेश से बाहर सेवाएं दे रहे वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों में 1983 बैच की उपमा चौधरी थी जो वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा अकादमी मंसूरी में निदेशक है। उनके बाद 1983 बैच के पूर्व मुख्य सचिव वीसी फारका थे, जिन्हें जयराम सरकार ने आते ही मुख्य सचिव के पद से हटाकर सलाहकार तैनात किया है। इनके बाद 1985 बैच के अतिरिक्त मुख्य सचिव बीके अग्रवाल थे। उनके साथ 1985 बैच के ही अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं सीएमके प्रधान सचिव श्रीकात बाल्दी थे। वरिष्ठता के लिहाज से अब तक सबसे सशक्त दावेदार मानी जाती रहीं उपमा चौधरी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से नहीं लौट पाने के चलते बीके अग्रवाल को मुख्यसचिव बनाया गया है।