- Advertisement -
पंजाब में आए दिन कुछ ना कुछ हो रहा है, जिससे साफ पता लगता है कि पंजाब के हालात खराब करने की कोशिश लगातार जारी है। सोमवार रात मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग (Intelligence Office) के मुख्यालय में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया। गनीमत रही कि घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पंजाब पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट का पता लगते ही पुलिस के तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे एरिया को घेर लिया। मोहाली जिले के एसपी रविंदर पाल ने इसे मामूली धमाका बताया है, लेकिन आतंकी घटना से भी इनकार नहीं किया है। उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है और रिपोर्ट्स सामने आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने मामले की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को भी बिल्डिंग में बुलाय।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली और गहराई से जांच के आदेश दिए हैं। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है। जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति कायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, विस्फोट के मामले में राज्य पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम भी मौके का जायजा लेगी। अभी तक की जांच में सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध लोग ट्रेस हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस रॉकेट नुमा उपकरण को विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया गया है वे 700 मीटर तक हमला कर सकता है।कहा जा रहा है कि इसी तरह के उपकरण का इस्तेमाल पठानकोट एयरबेस हमले के दौरान भी किया गया था।
- Advertisement -