- Advertisement -
नई दिल्ली। भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में आज सुबह ब्लास्ट हुआ है। घटना जबड़ी स्टेशन के आसपास हुई। ब्लास्ट में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनकी संख्या बढ़ सकती है।सभी घायलों को कालापीपील के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसके बाद ब्लास्ट वाले डिब्बों को अलग कर ट्रेन को उज्जैन के लिए रवाना कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार कालापीपल से पहले पड़ने वाले जबड़ी स्टेशन पर ट्रेन के पिछले डिब्बों में धमाका होने के साथ आग लग गई। लोग जान बचाने के लिए डिब्बे से कूद गए व कुछ उसी में फंसे रह गए। जिसके कारण लोगों को चोटें आई हैं।
रेलवे एसपी कृष्णा वेणी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, उन्होंने सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए है। स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं।
- Advertisement -