- Advertisement -
नई दिल्ली। तमिलनाडु के चेन्नई से सामने आए ताजा मामले में घर में रखे फ्रिज में ब्लास्ट (Blast) होने से पत्नी और मां (wife and mother) समेत टीवी रिपोर्टर की दर्दनाक मौत (TV reporter dies) हो गई। बताया जा रहा है कि धमाका शॉर्ट सर्किट से हुआ है। पुलिस ने बताया कि न्यूज-जे में रिपोर्टर प्रसन्ना (39), उसकी पत्नी अर्चना और मां रेवती की मौत हो गई। घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब प्रसन्ना की नौकरानी घर पर काम के लिए पहुंची। घटना के वक्त प्रसन्ना और उनकी पत्नी एक कमरे में और उनकी मां दूसरे कमरे में सोई हुई थीं।
पुलिस द्वारा बताया गया कि शॉर्ट सर्किट के चलते फ्रिज (fridge) में ब्लास्ट हुआ। क्योंकि फ्रिज में स्टेबलाइजर नहीं था। इसके चलते घर में जहरीली गैस फैल गई। इसकी चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने इस बात का अनुमान जताया है कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्रिज में धमाका हुआ होगा जिससे गैस का रिसाव हुआ होगा। इस दौरान आग की लपटों की वजह से उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला होगा और वे बेहोश हो गए होंगे। फरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक धुआं काफी घना था और तीनों लोग सोए हुए थे इसलिए उनको इसका अहसास नहीं हो पाया।
- Advertisement -