- Advertisement -
गाजियाबाद। एक तरफ जहां उन्नाव व कठुआ मामला सुर्खियों में है, वहीं दूसरी तरफ यूपी के Ghaziabad से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां न केवल एक blind girl के साथ Rape किया गया, बल्कि उसे मरने के लिए सड़क पर ही छोड़ दिया गया। लड़की दो दिन तक बेसुध होकर सड़क पर पड़ी रही पर किसी ने भी उसकी मदद करने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि लोग लड़की को बेसुध पड़ा देख तो जरूर रहे थे, लेकिन देखने के बाद मुंहफेर निकल जाते थे। दो दिन बाद पास में ही चाय की दुकान करने वाले सुभाष की इंसानियत जागी और उसने पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को फोन कर इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार लड़की साहिबाबाद के लाजपत नगर इलाके में अपने पिता के साथ रहती थी। करीब 10 दिन पहले लड़की के पिता की मौत हो गई, जिसके बाद उसके पास घर का किराया देने के पैसे न होने पर मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया और वह सड़क पर आ गई। इसी बीच लड़की को Blind और बेसहारा देख एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे बलात्कार किया और मौके से फरार हो गया। इसी बीच पुलिस की लापरवाही भी सामने आई। पुलिस लड़की को थाने ले गई, लेकिन उसका बयान नहीं लिया और जनरल मेडिकल कराकर उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया। बीती शाम चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की काउंसलिंग में यह साफ हुआ कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ था। उसके बाद ही पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज की।
- Advertisement -