दृष्टिहीन सिंगर की एल्बम लांच
Update: Friday, September 7, 2018 @ 10:25 PM
शाहतलाई। सिंगर राहुल शर्मा की म्यूजिक एल्बम ‘डोली’ और कृष्ण भजन ‘मोरे शयाम रे’ का विमोचन किया गया। विमोचन शहरी युवा कांग्रेस तलाई के अध्यक्ष संदीप शर्मा व महासचिव परिश्रुत शर्मा द्वारा किया गया। यह एल्बम टी सीरीज के बैनर तले बनी है। इस वीडियो का निर्देशन साहिल सिंह द्वारा किया गया है। इसके बोल स्वर्गीय श्री शिव कुमार के हैं। इस एल्बम में सिंगर 90 फीसदी दृष्टिहीन हैं। इस एल्बम का म्यूजिक चंद्रमोहन और लवली अत्रि द्वारा दिया गया है।