Home » हिमाचल •
सिरमौर » बदले जाएंगे 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके खंड स्रोत समन्वयक
बदले जाएंगे 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके खंड स्रोत समन्वयक
Update: Saturday, October 20, 2018 @ 10:59 AM
नाहन। सरकार ने प्रदेश में सभी शिक्षा खंडों में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके खंड स्रोत समन्वयकों को बदलने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उनके स्थान पर 30 अक्टूबर तक नए खंड स्रोत समन्वयकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करनी होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल एकीकृत योजना के राज्य परियोजना निर्देशक ने इस बारे जारी दिशा-निर्देशों में सभी जिलों के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों व जिला परियोजना अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। राज्य परियोजना निर्देशक ने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।