- Advertisement -
शहीदी दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की याद में हिमाचल में कई जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज ऊना जिला मुख्यालय पर युवाओं द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 100 यूनिट रक्त का लक्ष्य निर्धारित करके युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। ऊना ब्लड सर्विस और हिमाचल हेल्पिंग हैंड संस्थाओं ने ब्लड बैंक ऊना के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन कर करीब 100 यूनिट रक्त जुटाया। कार्यक्रम के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप आयोजनकर्ता नीरज ठाकुर और लविश कपिला ने युवाओं से समय-समय पर रक्तदान करने का आह्वान किया। नीरज ठाकुर ने कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं ऐसे में इस काम में युवाओं का विशेष महत्व रहता है। कार्यक्रम के दौरान ओरिजिनल अस्पताल ऊना के ब्लड बैंक से डॉ अनीता शर्मा की अगुवाई में नीलम ठाकुर और मनोरमा सैनी ने भी सेवाएं प्रदान की। इसी तरह शहीदी दिवस के अवसर पर हमीरपुर के बचत भवन में भी रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से विभिन्न संस्थाओं ने रक्तदान शिविर का आयेाजन किया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने किया। इस अवसर पर एडीसी जितेन्द्र सांजटा, एसी राज कृष्ण, भी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में काफी युवाओं व लोगों ने बढचढ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने कहा कि रक्तदान करना महादान होता है और लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए रेडक्रास सोसाइटी को बधाई दी और युवाओं का रक्तदान करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बच सकती है इसलिए रक्तदान महादान होता है।
- Advertisement -