-
Advertisement
BMC ने लिस्ट जारी कर बताया कि कंगना के फ्लैट में है कितना अवैध निर्माण; आप भी जानें
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग अब आर-पार की लड़ाई बन गई है। कंगना द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत से पंगा लेने के बाद जहां बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देकर कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की है। वहीं, अब बृहन्मुंबई महा नगरपालिका ने कंगना के घर पर भी अपनी टेढ़ी नजर डाल दी है। दरअसल बीएमसी का कहना है कि कंगना के घर में अवैध निर्माण का और बीएमसी के नियमों का उनके दफ्तर के अवैध निर्माण से भी ज्यादा उल्लंघन किया गया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के #Governor से मिलीं कंगना; अपने साथ हुए अन्याय पर की बात, बोलीं- न्याय मिलेगा
कंगना के फ्लैट के अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने एक्ट्रेस के नाम एक नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया हौ कि कंगना के घर में कितने अवैध निर्माण हैं:-
- 1- इलेक्ट्रिक फिटिंग के संक सीमेंट से भरकर उसका कार्पेट एरिया के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
- 2- पौधे लगाने के लिए प्रदान की गई जगह पर सीढ़ियां लगाई हैं।
- 3- खिड़कियों पर लागए गए छज्जा के आसन की दीवारों को हटाकर बाल्कनी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
- 4- सर्विस स्लैब संक सीमेंट से भर दिए हैं और एडजसन्ट दिवार को तोड़कर बाल्कनी में तब्दील कर कमरा बना दिया है।
- यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के #Governor से मिलीं कंगना; अपने साथ हुए अन्याय पर की बात, बोलीं- न्याय मिलेगा
- 5- उत्तर पश्चिम की ओर सीढ़ी और रसोई के बीच कॉमन रास्ता और रसोई के पास दरवाजा बनाकर कवर किया गया है।
- 6- तीनों फ्लैट्स के बीच प्रदान किए गए कॉमन जगह पर अवैध दरवाजे लिफ्ट के सामने बना दिए हैं।
- 7- तीनों फ्लैट्स को जोड़ने के लिए कॉमन दीवारें तोड़ी गई हैं। (IMP)
- 8- शौचालय और बाथरूम के पास नलिकाएं या तो आकार में बदली हुई या ढकी हुई पाई गई हैं। (IMP)
किस तरह के घर में रहती हैं कंगना, यहां जानें
कंगना रनौत मुंबई के खार वेस्ट स्थित DB Breeze ( Orchid Breeze ) के 16 नंबर रोड के एक इमारत के 5वें मंजिल पर रहती है। इस मंजिल पर कंगना के कुल 3 फ्लैट है, जिनमें से एक फ्लैट 797 Sqft + दूसरा फ्लैट 711Sqft + तीसरा फ्लैट 459 Sqft का है। यह तीनों फ्लैट कंगना के नाम पर 8 मार्च 2013 में रजिस्टर्ड हुए हैं। फिलहाल कंगना के घर के अवैध निर्माण का केस कोर्ट में है जिसकी सुनवाई 25 सितंबर को होगी।