- Advertisement -
बॉस्टन। अमेरिका में एक ऐसा कॉन्डम बन रहा है, जो न सिर्फ पार्टनर के संक्रमण से होने वाली बीमारियों को रोकेगा, बल्कि तकनीक के कई मामलों में बाजार में उपलब्ध साधारण कॉन्डम से कहीं बेहतर होगा। इससे पार्टनर के प्रेग्नेंट होने की आशंका भी बहुत कम होगी।
यह कॉन्डम माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के पैसों से बन रहा है। बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स का फाऊंडेशन (बीएमजीएफ) इस कॉन्डम के लिए रिसर्च को स्पांसर कर रहा है। इसमें एक खास किस्म के फैलने वाली सामग्री का प्रयोग किया गया है। रॉयल सोसाइटी ओपन जरनल में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस कॉन्डम में रबर लेटेक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके ऊपर पतली हाइड्रोफिलिक पॉलिमेयर की लेयर है, जिससे इसका स्पर्श काफी कोमल और फिसलन भरा है। सेक्स के दौरान यह कॉन्डम काफी देर तक टिकनेवाला है और इसके इस्तेमाल में भी यूजर्स को काफी आसानी रहेगी।
बॉस्टन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर प्रोफेसर मार्क ग्रीनस्टाफ ने कहा कि कॉन्डम का अभी तक 33 स्त्री-पुरुषों पर प्रयोग किया गया है। आम कॉन्डम की तुलना में इसमें फिसलन में बिना कोई कमी आए ही ज्यादा देर तक रह सकती है। बिल और मलिंडा गेट्स फाउंडेशन के वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया कि सामान्य कॉन्डम शुरुआत में मुलायम और फिसलन भरे रहते हैं, लेकिन कुछ देर के बाद इनकी कोमलता में कमी आने लगती है।
- Advertisement -