- Advertisement -
बिलासपुर। विजिलेंस (Vigilance) ने श्री नैना देवी क्षेत्र में हुए अवैध खैर कटान मामले में एक बीओ स्तर के अधिकारी व दो वन रक्षकों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपित वन अधिकारी व दो वन रक्षकों को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को चार सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर सायं विजिलेंस (Vigilance) के मंडी (Mandi) स्थित एएसपी (ASP) कुलभूषण कुमार के नेतृत्व में श्री नैना देवी वन विभाग के कार्यालय में दबिश दी। विजिलेंस ने इस मामले में वन खंड अधिकारी (बीओ) तिलक राज, वन रक्षक सुनील व बलबीर को हिरासत में लिया है। विजिलेंस ने शनिवार को बीईओ तिलक राज, वन रक्षक सुनील व बलबीर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया।
जहां पर न्यायालय ने बीओ तिलक राज, वन रक्षक सुनील व बलबीर को चार सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया। गौरतलब है कि यह मामला पिछले करीब दो वर्ष से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा है तथा स्टेट विजिलेंस (Vigilance) विभाग भी पिछले काफी समय से इस मामले की छानबीन कर रहा था। उधर, स्टेट विजिलेंस के मंडी स्थित एएसपी (ASP) कुलभूषण कुमार ने बताया कि श्री नैना देवी क्षेत्र में हुए अवैध खैर कटान मामले में एक बीओ स्तर के अधिकारी व दो वन रक्षकों को गिरफ्तार किया है। स्टेट विजिलेंस ने इन आरोपित वन अधिकारी व दो वन रक्षकों को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को चार सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
- Advertisement -