-
Advertisement
CBSE: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं
बोर्ड परीक्षा (Board Exams) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने कहा कि अब बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित (Examinations Will be Conducted Twice a Year) की जाएंगी। यही नहीं कक्षा 11वीं और 12वीं में विद्यार्थियों (11th-12th Students) को दो भाषाओं (Two Languages) का अध्ययन करना होगा।
लेटेस्ट अपडेट है कि केंद्र ने बुधवार को नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलावों की घोषणा करते हुए कहा कि 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकें विकसित की जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय द्वारा नए पाठ्यक्रम ढांचे (New Curriculum Framework) की घोषणा की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group