- Advertisement -
कांगड़ा। एपीएमसी (Agricultural Produce Market Committee Kangra) कांगड़ा में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्टेट एग्रीकल्चर मार्केंटिंग बोर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर संजय उपाध्याय धरने पर बैठ गए हैं। कांगड़ा में एपीएमसी (APMC) कार्यालय के बाहर वह धरने पर बैठे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एपीएमसी कांगड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला कांगड़ा सब्जी मंडी की जो दुकानें पालमपुर (Palampur) में दी गई हैं, उनमें पैसों का लेन देन हुआ है। उन्होंने दावा किया है कि इसको लेकर उरके पास वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) भी है। वह किसी को भी वह वीडिया रिकॉर्डिंग दिखा सकते हैं। उन्हांेने यह भी आरोप लगाया कि एसडीएम कांगड़ा ने नीलामी के लिए मना किया था, लेकिन एपीएमसी के सचिव ने उनके आदेशों को दरकिनार करते हुए नीलामी प्रक्रिया करवाई। उन्होंने कहा कि यही नहीं एपीएमसी में पॉलिसी व प्लानिंग के कई काम रूके हुए हैं।
संजय उपाध्याय का कहना है कि इसकी शिकायत वह सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), कृषि मंत्री व बोर्ड के चेयरमैन को भी कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने मांग की है कि एपीएमसी में कथित भ्रष्टाचार की जांच की जाए। साथ ही जो लोग 12 से 14 साल से एपीएमसी में बैठे हैं उन्हें बदला जाए। साथ ही हाल ही में हुए टेंडर रद्द किए जाएं।
- Advertisement -