-
Advertisement
कोरोना इमरजेंसी के चलते रद्द 12वीं की परीक्षा को लेकर क्या बोला शिक्षा बोर्ड-जानिए
धर्मशाला। कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते रद्द की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आगामी सप्ताह निर्णय लेगा। बता दें कि शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए एक अहम बैठक हुई।
ये भी पढ़ेंः ब्रेकिंगः मोहाली से सराज आए युवक को तेज बुखार, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
बैठक में बोर्ड के सचिव अक्षय सूद के साथ साथ बोर्ड के अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है। विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर हिमाचल सरकार और बोर्ड के अधिकारी चितिंत हैं तथा शीघ्र अति शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए प्रयासरत हैं। उत्तपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बोर्ड हर संभवन प्रयास कर रहा है, ताकि उपयुक्त ढंग से मूल्यांकन करवाया जा सके।