- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Technical Education Board) ने परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। यह परीक्षाएं जनवरी से जून तक करवाई गई पढ़ाई की होंगी। परीक्षाएं (Exam) 25 सितंबर से शुरू हो रही हैं। इसके लिए प्रदेशभर में 40 परीक्षा केंद्र (Exam center) बनाए गए हैं। इनमें 7800 परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के चलते सभी परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ मास्क पहनने, पानी की बोतल लाने और अपना मैटीरियल किसी से शेयर ना करने की हिदायत दी गई है।
जो स्टूडेंट्स री-अपीयर हैं और जो फाइनल ईयर के हैं, उनकी परीक्षाओं को लेकर यूजीसी (UGC) की गाइडलाइन आई थी, उनके एग्जाम होने ही हैं, जिनके लिए व्यवस्थाएं की हैं। बोर्ड ने कुछ इस तरह की व्यवस्था की है जिससे बच्चे घर से परीक्षा देने आएं और सीधा परीक्षा देकर वापस घर पहुंच जाएं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि जहां पर बहुतकनीकी संस्थान नहीं हैं, वहां आईटीआई (ITI) में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोविड-19 के चलते छात्रों को अपना परीक्षा केंद्र बदलने की भी सुविधा दी गई थी। हालांकि बोर्ड के नियमानुसार परीक्षा केंद्र वहीं होता है, जहां छात्रों की पढ़ाई चल रही होती है। ऐसे में छात्रों ने आवेदन किया था, जिनके परीक्षा केंद्र बदले भी गए हैं। एडमिट कार्ड जो पहले संस्थान में जाकर ही मिलते थे, उन्हें भी वेबसाइट से अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नपत्र भेजे जा चुके हैं।
- Advertisement -