-
Advertisement
हिमाचल: सीर खड्ड में लापता दो युवकों के शव गोबिंदसागर झील में मिले
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला की सीर खड्ड में लापता (Missing) हुए दो युवकों के शव आज घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर बलघाड़ में गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar lake) से बरामद किए हैं। यह दोनों युवक झंडूता उपमंडल के तहत आने वाले तुंगड़ी गांव में सीर खड्ड में लापता हुए थे। दोनों युवकों के शव तीसरे दिन बरामद हुए। वहीं शवों (Dead Body) को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बता दें कि तुंगड़ी गांव में बीते 16 अगस्त से दो युवक लापता थे। दोनों युवकों के कपड़े सीर खड्ड किनारे मिले थे। जिससे अशंका जताई जा रही थी कि युवक खड्ड में नहाने के लिए गए और लापता हो गए। इसके बाद पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार युवकों को ढूंढा जा रहा था।
यह भी पढ़ें:गोबिंद सागर झील में कूद गई महिला, लोगों ने जान पर खेल कर बचाया
युवकों को पानी में खोजने के लिए बुधवार को गोताखोर भी बुलाए गए थे। लेकिन मौके पर कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच आज यानी गुरुवार को दोनों युवकों के शव मौके से करीब 15 किलोमीटर दूर गोबिंद सागर झील में बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने युवकों के शव झील में तैरते हुए देखे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जोलप्लाखी गांव का 16 वर्षीय अमन तुंगड़ी गांव में अपने ननिहाल में रहता था। उसके पिता कश्मीर सिंह का देहांत हो चुका है। वह सुनहानी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। वहीं 18 वर्षीय निशांत, पुत्र प्यारे लालए तुंगड़ी गांव का ही रहने वाला था और बरठीं में आईटीआई कर रहा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group