- Advertisement -
चंबा। पुलिस थाना सदर के तहत दो माह पूर्व पानी में गिरे व्यक्ति का शव (Dead Body) शनिवार को रावी नदी में तैरता हुआ मिला है। शव भरमौर (Bharmaur) मार्ग पर कलसुईं के समीप मिला है। मृतक की पहचान चमन लाल पुत्र लालो वासी गांव प्रेहला पंचायत सुनारा के रूप में हुई है। मृतक करीब दो माह पहले पांव फिसलने के कारण चमेरा-दो के जलाशय में गिरने से लापता हो गया था।
परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद मृतक के शव का मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical college chamba) में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे कलसुईं के पास लोगों ने रावी नदी में एक शव तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना तुरंत सदर पुलिस थाना को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम (Police Team) ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से शव को नदी (River) से बाहर निकाला। जहां शव की पहचान दो माह से लापता चल रहे चमन लाल के रूप में हुई। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर परिजनों के ब्यान दर्ज किए। पुलिस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -