- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। 26 जनवरी को पुलिस थाना फतेहपुर की पंचायत ठेहड़ के गांव गंडीरी से लापता (Missing) हुए दो नाबालिग बच्चों में एक से एक का शव गुरुवार को बरामद हुआ है। जबकि दूसरा अभी भी लापता है। नाबालिग का शव (Dead Body) पुलिस थाना इंदौरा के तहत पंचायत गदराणा के जंगल में मिला है। गुरुवार दोपहर बाद गद्दी समुदाय के एक व्यक्ति ने कनैट गांव के समीप जंगल में शव देखा। इसकी सूचना उसने गांववालों को दी। जिसके बाद पुलिस थाना इंदौरा को इस मामले के बारे बताया गया।
लंबी दूरी तय कर पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त करने पर पता चला है कि शव 26 जनवरी से लापता दो नाबालिगों में से एक का है। जिसकी शिनाख्त उसके परिजनों ने की है। मृतक नाबालिग की पहचान 11 वर्षीय रमन पुत्र रमेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शव के समीप दो जोड़े जूतों के पड़े थे।
वहीं, लापता बच्चों के पास जो दराटी और मोबाइल था वह भी थोड़ी दूरी पर मिला है। ऐसे भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे लापता बच्चे ने ही इसकी हत्या की हो। फिलहाल डीएसपी नूरपुर साहिल अरोडा की अगवाई में पुलिस टीम जांच में जुटी है और पुलिस दूसरे गुम हुए अभिषेक (17 वर्ष) की तलाश कर रही है। जिला पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने जानकारी देते बताया लापता दो बच्चों में से एक का शव बरामद हुआ है।
- Advertisement -