- Advertisement -
अंब। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक युवती का शव जमीन में दफन मिला है। युवती बीती तीन अप्रैल से लापता थी,जिसकी पुलिस को तलाश थी। शव पुलिस थाना गगरेट के तहत जाडला कोयडी में एक मंदिर के बाहर जमीन में दफन था। 21 वर्षीय युवती का शव डीएसपी अंब के सामने बाहर निकाला गया। युवती नेहा पुत्री दिलबाग सिंह निवासी जाडला कोयडी की रहने वाली थी। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब सिर में लोहे की रॉड मारकर युवती की हत्या कर दी थी। युवती एमकॉम की छात्रा थी और मंदिर परिसर के नजदीक उसका घर था। शनिवार को युवती मंदिर आई और आरोपी ने उसके सिर में लोहे की रॉड मार दी । ये घटना उस समय हुई जब मंदिर का मुख्य पुजारी मंदिर में नहीं था। आरोपी शव को एक बैग में भरकर मंदिर परिसर के पीछे खुले खेत में दफना आया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल से डेड बॉडी रिकवर कर ली है। युवती शनिवार से ही घर से गायब थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गगरेट में दर्ज की गई थी । पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर युवती की तलाश की। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसकी निशानदेही पर पुलिस डेडबॉडी रिकवर कर ली है। हत्या से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर पर तोड़ फोड़ की। ग्रामीण हत्या के आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे। हालत इतनी बिगड़ गई कि वहां पर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को रोका और हालत को काबू में पाया।
- Advertisement -