- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर के पायलट स्क्वॉर्डन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ के रूप में हरियाणा (Haryana) का एक और जांबाज शहीद हुआ है। उनका पार्थिव शरीर गुरूवार को एयरफोर्स (Air Force) के विमान से चंडीगढ़ लाया जाएगा। बुधवार को क्रैश हुए सेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर में दो पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।
3 दिन पहले छुट्टी रद्द कर गए थे श्रीनगर
154 हेलीकॉप्टर यूनिट के सिद्धार्थ के निधन की खबर उनके टीम मेंबर ने परिवार को दी। बॉर्डर पर बढ़े तनाव के चलते तीन दिन पहले ही स्क्वार्डन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ अपनी छुट्टी रद्द कर श्रीनगर गए थे। सिद्धार्थ वशिष्ठ और उनकी पत्नी स्क्वार्डन लीडर आरती जुलाई महीने से श्रीनगर में पोस्टेड थे। जब बॉर्डर पर तनाव बढ़ा तो उस समय सिद्धार्थ दिल्ली (Delhi) में थे और उनकी पत्नी गुरुग्राम (Gurugram) में थी।
मामा की भी मिग क्रैश से हुई थी मौत
सिद्धार्थ के पिता जगदीश वशिष्ठ भी आर्मी (Army) से रिटायर्ड हैं। आखिरी बार उन्होंने सिद्धार्थ से सिर्फ 10 सेकेंड के लिए मंगलवार सुबह बात की थी। उनके पिता ने बताया कि वह सुबह से टीवी पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल की खबरें देख रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका बेटा भी ऐसे हादसे में जान गवां देगा। इससे पहले सिद्धार्थ के मामा वनीत भारद्वाज की 25 फरवरी 2002 को मिग क्रैश होने से मौत हो गई थी। उसी समय से सिद्धार्थ एयरफोर्स में जाना चाहते थे।
- Advertisement -