बल्हः तेंदुए का शव मिला, सिर और गर्दन पर गहरे जख्म
Update: Wednesday, May 1, 2019 @ 5:40 PM
मंडी। बल्ह घाटी के हटगढ़ (पाली) में एक मादा तेंदुए (leopard) का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह रेंज ऑफिसर सुकेत ने बल्ह पुलिस को उपमंडल बल्ह के हटगढ़ पाली में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के पास एक मृत मादा तेंदुआ के शव (Dead Body) मिलने की सूचना मिली। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बल्ह पुलिस टीम व एसडीएम (SDM) ने मौका पर पहुंच कर मृत मादा तेंदुआ के शव को कब्जे में ले लिया। मौके के हालत के अनुसार मादा तेंदुआ की मौत किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कड़ाकी लगाकर लोहे की तार से सिर व गर्दन पर जख्मी होना पाया जा रहा है। वहीं, मृत मादा तेंदुआ का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सालय भंगरोटू (Veterinary Hospital Bhangarotu) में करवाया गया।
पोस्टमार्टम (Post Mortem) के उपरांत मादा तेंदुआ के शव को आगामी कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। मृतक मादा तेंदुआ के गले व सिर के ऊपरी भाग पर लोहे की तार फंसी हुई है। इस कारण लोहे की तार (Iron Wire) में फंसने के कारण मादा तेंदुआ के शरीर के ऊपर गहरे जख्म होने से मृत्यु हो गई। कड़ाकी व लोहे की तार लगाकर जानवरों को हानि पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए बल्ह पुलिस ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर दी है।
उपमंडलीय पुलिस अधिकारी बल्ह जिला मंडी तरनजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मौका पर जाकर मादा तेंदुआ के शव को कब्जा में लेकर पशु चिकित्सालय भंगरोटू में पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद आगामी कार्रवाई के लिए शव को वन विभाग को सौंप दिया है। पुलिस ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत नामालूम व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।