- Advertisement -
चंबा। कांडी पुल के पास बीते शुक्रवार को डैम (Dam) में गिरे व्यक्ति का शव (Dead Body) रविवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। व्यक्ति की पहचान विश्वप्रताप सिंह उर्फ अजय पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कटारा तहसील सलूणी जिला चंबा (Chamba) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (Hospital) भेज दिया है।
बता दें कि विश्वप्रताप 12 जुलाई को डैम के किनारे सड़क पर लगे पैरापिट पर बैठा था और संतुलन बिगड़ने से वह डैम में गिर गया था।
तब से पुलिस लगातार उसको ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया था। रविवार को पुलिस को व्यक्ति का शव डैम में पानी के अंदर से मिला।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को पुलिस थाना खैरी में सूचना मिली थी कि कांडी पुल के पास एक व्यक्ति डैम में गिर गया है। जिसके बाद पुलिस थाना खैरी का पुलिस दल मौका पर पहुंचा और पाया कि एक व्यक्ति कांडी पुल के पास पैरापिट पर बैठा था। इसी दौरान उसका अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पैरापिट से नीचे गिर गया। पुलिस और प्रशासन ने तभी से लगातार सर्च अभियान चला रखा था। रविवार को विश्वप्रताप का शव कांडी पुल के नीचे पानी में से निकाला गया।
वहीं मौके पर किसी भी तरह का कोई भौतिक साक्ष्य मौजूद ना होने तथा मृतक के परिजनों के अनुसार इस घटना पर किसी तरह का शक जाहिर न करने पर पुलिस थाना खैरी में भारतीय दंड प्रक्रिया सहिंता की धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -