- Advertisement -
जालंधर। केरल के चर्चित नन रेप केस में मुख्य गवाह फादर कुरियाकोस का शव सोमवार को यहां बरामद किया गया। फादर कुरियाकोस वही हैं, जिन्होंने रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ गवाही दी थी। ऐसे में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से बिशप पर उंगली उठने लगी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि यह आत्महत्या है या मर्डर। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। कुरियाकोस को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकियां मिल रही थीं। हाल ही में उनकी कार पर हमला भी हुआ था। आरोपी बिशप पर 2014 से 2016 के बीच एक नन से कई बार रेप करने का आरोप लगा है। हाल में केरल हाइकोर्ट से आरोपी को जमानत मिली थी।
फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ प्रदर्शन को लीड करने वाली सिस्टर अनुपमा ने कहा कि उन्हें शक है कि कुरियाकोस की मौत प्राकृतिक मौत नहीं है। नन रेप केस में उन्होंने पीड़िता के पक्ष में बयान दिया था। सिस्टर अनुपमान ने मांग की है कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।
- Advertisement -