- Advertisement -
नाहन। इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन की ओर से ऐतिहासिक शहर नाहन में करीब 21 साल बाद बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप (Body Building Championship) आयोजित होगी। इस स्पर्धा में प्रदेशभर से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। नाहन (Nahan) में फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सेठी ने बताया कि नाहन में इस चैंपियनशिप का आयोजन 13 व 14 मार्च को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर से करीब 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता में मिस्टर हिमाचल, मिस हिमाचल और मिस्टर सिरमौर के लिए आवेदन लिए जाएंगे। तीनों प्रतिस्पर्धाएं अलग-अलग वजन की श्रेणी में करवाई जाएंगी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (State level competition) में फेडरेशन से जुड़े नामी बॉडी बिल्डर्स भी मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता से चयनित खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर के लिए फेडरेशन द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
- Advertisement -