- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा ( florida)में एक विमान बोइंग 737 रनवे से फिसल कर नदी में गिर गया। इस विमान में 140 लोग सवार थे, जिनमें 133 यात्री और 7 क्रू मेंबर शामिल थे। इस हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
PLANE CRASH Jacksonville, Florida, Mayor says “We have a commercial plane down on the river. I’ve been briefed by our Fire and Rescue. They are on the scene… all lives have been accounted for.” Appears to be a charter aircraft with ~150 people on board. pic.twitter.com/6oGVpO62Lk
— Tom Podolec Aviation (@TomPodolec) May 4, 2019
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात कमर्शियल विमान बोइंग 737 फ्लोरिडा के नेवल एयर स्टेशन जैक्सन विले के रनवे से फिसल कर सेंट जॉन नदी में जा पहुचा। बचाव कार्य के लिए जेएसओ मरीन यूनिट को बुलाया गया और राहत बचाव कार्य शुरू किया। विमान से रेस्क्यू किए गए लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। ये सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह विमान क्यूबा से आ रहा था। नेवल एयर स्टेशन के अनुसार यह हादसा लैंडिग के समय हुआ। रहात की बात यह रही कि विमान गहरे पानी में क्रैश नहीं हुआ इसलिए डूबा नहीं।
- Advertisement -