- Advertisement -
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री सुरवीन चावला अपनी Bold Image के लिए जानी जाती है। इस बार उन्होंने समुद्र के बीचोबीच अपना Photo shoot करवाया है। जिसमें सुरवीन का लुक स्टनिंग लग रहा है।
ये सभी Photos सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। अपनी लेटेस्ट Photos में सुरवीन चावला ग्लैमरस लुक के साथ एक Boat पर खड़ी नजर आ रही है।
इससे पहले हेट स्टोरी – 2 में सुरवीन ने Bold सीन देकर कर सभी को चौकाया था।
वह हिंदी फिल्मों से अलावा कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा फिल्म पार्श्ड में भी सुरवीन ने अहम भूमिका अदा की थी, जिसकी काफी सराहना हुई थी।
- Advertisement -