- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टायलेट- एक प्रेम कहानी’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए वह पीएम मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के संदेश को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अक्षय को फिल्मों में उनके एक्शन, कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। वह अक्सर हंसते और दूसरों को हंसाते हुए देखा जाते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुए एक ऐसे खौफनाक हादसे के बारे में खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिंग पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बताया कि बचपन में वह सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हो चुके हैं।
अक्षय ने बताया कि जब वह छोटे थे तब एक लिफ्टमैन ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। लेकिन अक्षय अपने माता पिता से काफी खुलकर बात करते थे, इसलिए उन्होंने इस घटना के बारे में उन्हें बता दिया। हालांकि बाद ऐसे ही और भी मामलों की वजह से उस लिफ्टमैन को पकड़ लिया गया। अक्षय का कहना है कि आजकल इस तरह के केस बढ़ते जा रहे हैं, जहां बच्चों के साथ गलत होता है लेकिन वह किसी से कुछ शेयर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पैरेंट्स अपने बच्चों को इस बारे में बताएं। जरूरी है कि बच्चों को सेक्सुअल अब्यूज, गुड टच और बैड टच जैसी चीजों के बारे में बताएं, ताकि इन घटनाओं को रोका जा सके।
- Advertisement -