- Advertisement -
बॉलीवुड स्टार हीरो नंबर-1 कहलाने वाले गोविंदा अक्सर अपनी लेटलतीफी के कारण चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन लगता है कि गोविंदा ने अपनी आदत को अभी तक नहीं बदला है। उनकी इस आदत की वजह से अक्सर दूसरों को नुकसान उठाना पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में गोविंदा अपनी फिल्म आ गया हीरो की प्रमोशन के लिए टीवी शो वॉइस ऑफ इंडिया में पहुंचे थे। शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गोविंदा इस शूटिंग के लिए करीब पांच घंटे देरी से पहुंचे थे। इस वजह से वह एक्ट जो गोविंदा के साथ प्लान किए गए थे उन्हें कैंसिल कर दिया गया। गोविंदा को शूटिंग के लिए सुबह 11 बजे पहुंचना था, लेकिन शूटिंग से एक दिन पहले गोविंदा ने कॉल टाइम आगे बढ़ाकर दोपहर 1 बजे करने को कहा।
गोविंदा के बिजी शेड्यूल को समझते हुए शो मेकर्स ने टाइम आगे बढ़ाकर 1 बजे कर दिया, लेकिन गोविंदा एक बजे भी सेट पर नहीं पहुंचे जिससे उन्हे काफी नुकसान हुआ। गोविंदा को लेट होते देख आधी शूटिंग बिना उनके ही कर ली गई। शूटिंग से जुड़े एक सूत्र ने बताया, हमारी टीम ने टीम बेनी की सभी परफॉर्मेंस शूट कर ली थीं। इसके बाद हमने लंच ब्रेक रखा ताकि गोविंदा शूट पर पहुंच सकें, लेकिन फिर हमने शूटिंग शुरू कर दी। उन्होंने आधे से ज्यादा परफॉर्मेंस मिस कर दी थीं। बता दें कि वॉइस ऑफ इंडिया के अलावा गोविंदा कपिल के शो पर भी नजर आने वाले हैं। कपिल के शो में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और शक्ति कपूर के साथ पहुंचने वाले हैं। गोविंदा इससे पहले भी कपिल के शो पर आ चुके हैं। उस समय भी काफी मस्ती और मजाक हुआ था। अब यह आने वाला एपिसोड भी देखने लायक होगा।
- Advertisement -