- Advertisement -
शिमला/ ऊना। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बनाम महाराष्ट्र सरकार का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। न केवल हिमाचल प्रदेश में बल्कि देश के कई हिस्सों में कंगना रनौत के समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को पत्र लिखा है। हिमाचल प्रदेश बीजेपी की ओर से कंगना रनौत के समर्थन के लिए आज हस्ताक्षर अभियान चलाया। राजधानी शिमला के रिज पर इस हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हिमाचल कांग्रेस के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए । उन्होंने कांग्रेस नेताओं को पर कंगना का समर्थन न करने का आरोप लगाया है।
उधर ऊना में कंगना का ऑफिस तोड़ने व एफआईआर दर्ज होने के विरोध में ऊना बीजेपी सड़कों पर उतर आई है। कृषि मंडी समिति के चेयरमैन बलबीर बग्गा के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे व शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संजय राउत व कांग्रेस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इसके बाद ऊना भाजपा ने डीसी ऊना संदीप कुमार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
- Advertisement -