- Advertisement -
शिमला। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ( #Kangana)ने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म( #Nepotism)पर एक बड़ी बहस छेड़ी है लेकिन अश्मिता सूद उससे इत्तेफाक नहीं रखती। तेलगु फ़िल्म “Brammigadi Katha” से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शिमला की रहने वाली अभिनेत्री अश्मिता सूद आजकल अपने गृह नगर शिमला में है। मीडिया से बातचीत के दौरान अश्मिता ने कंगना के नेपोटिज्म को लेकर छेड़ी गई बहस पर अपनी अलग राय रखी है। अश्मिता का कहना है कि हर क्षेत्र में भाई- भतीजावाद चलता है क्योंकि डॉक्टर अपने बच्चे को डॉक्टर, नेता अपने बच्चों को नेता व शिक्षक अपने बच्चों को शिक्षक बनाना चाहता है। यदि फ़िल्मी जगत के लोग अपने बच्चों को फिल्मों में लाते है तो फ़िर बुराई क्या है। बिजनेस हो यहा कोई और फील्ड हर आदमी यह सोचता है कि जिस क्षेत्र से वह जुड़ा है उसका बेटा या कोई अपना उसी क्षेत्र में नाम कमाए।
- Advertisement -