- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan)ने एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो (What Women Want) में शिरकत की। यहां सारा ने अपनी अपकमिंग लव आजकल (Love Aajkal) पर बात की। इस शो के दौरान करीना ने सारा से कई सवालों के जवाब मांगे। इन सवालों के जवाब सुनने से पहले ही करीना घबरा गई और कहा उम्मीद करती हूं तुम्हारे पिता (Saif Ali khan) ये सब ना देख रहे हों। बता दें, करीना ने सारा ने वन नाईट स्टैंड को लेकर सवाल पूछा था।
करीना कपूर खान के रेडियो शो ‘वॉट वुमेन वॉन्ट’ के दूसरे सीजन के नए एपिसोड में सारा अली खान आजकल के लव पर बात करती दिखीं। करीना ने सारा से पूछा- ‘क्या उन्होंने कभी किसी को नॉटी टैक्स्ट मैसेज भेजे हैं।’ लेकिन ये सवाल पूछते ही करीना ने आगे कहा- ‘मैं ये नहीं जानना चाहती या उम्मीद करती हूं कि तुम्हारे पिता ये सब न सुन रहे हों।’ करीना के इस सवाल के जवाब में सारा हां कहती हैं। करीना कहती हैं, ‘ठीक है सैफ, मैं घर आकर बताऊंगी ‘ तो तुरंत सारा कहती हैं, ‘नहीं वो मत करना। ‘यहां करीना सारा से पूछती है ‘पता नहीं ये मुझे तुमसे पूछना चाहिए या नहीं, लेकिन ठीक है, हम मॉर्डन फैमली हैं। क्या तुमने कभी वन-नाइट-स्टैंड (One NIght Stand) किया है। ‘ इस पर सारा का जवाब ना सुनकर करीना कहती हैं, ‘थैंक गॉड, ये सुकून की बात है।’
- Advertisement -