- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर फिल्म थप्पड़ (Thappad) शुक्रवार को रिलीज हो गई है। घरेलू हिंसा पर आधारित इस फिल्म को यूं तो शानदार रिस्पॉन्स मिला है लेकिन बावजूद इसके ट्विटर पर कई यूजर्स फिल्म को बॉयकॉट (Boycott) करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहली ऐसा ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के साथ भी देखने में आया था। अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सीएए के खिलाफ एक बयान दिया था जिसके बाद यूजर्स फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें, एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा था- ‘मैंने CAA पर अपने विचार व्यक्त नहीं किए थे क्योंकि मैंने इसके बारे में नहीं पढ़ा है। मैंने जामिया में जो विजुअल देखे, मुझे वो बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। मुझे बहुत दुख हुआ था वीडियो देखकर जहां हमारे स्टूडेंट मुश्किल में थे। मुझे लगा कुछ जरूर बड़ा हुआ है या कुछ बड़ा होने जा रहा है।’ वहीं, फिल्म थप्पड़ की बात करें तो इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने एक खूबसूरत फिल्म बताया। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने थप्पड़ को अद्भुत मूवी कहा। वहीं राजकुमार राव ने थप्पड़ को मस्ट वाच बताया है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक थप्पड़ तापसी की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 2 से ढाई करोड़ के बीच जो सकता है। वहीं कई रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म पहले दिन 1 करोड़ 75 लाख से लेकर 2 करोड़ 25 लाख तक कमा सकती है।
- Advertisement -