- Advertisement -
bollywood : फिल्म ‘धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आ चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म Romeo Akbar Walter का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। सुशांत ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं। बी टाउन की खबरों के अनुसार यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि 1971 की लड़ाई के आस-पास घूमती है।
फिल्म को डायरेक्ट किया है रॉबी ग्रेवाल ने और यह फिल्म अगले साल यानि 2018 में रिलीज की जाएगी। बहरहाल फिल्म के पहले 2 पोस्टर काफी दमदार हैं। जिनपर लिखा गया है… ‘OUR HERO? THEIR SPY?’
- Advertisement -