-
Advertisement
बॉलीवुड स्टार #Anil_Kapoor सोलन में, पत्नी संग मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क में की सैर
सोलन। बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर (#Bollywood_star_Anil_Kapoor) पत्नी से साथ हिमाचल के सोलन पहुंचे हैं। कोरोना संकट के बीच यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। सोमवार को वह सोलन (Solan) जिला के बरुरी में स्थापित मोहन मैकिन्स लिमिटेड पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अनीता कपूर भी मौजूद रहीं। मोहन मैकिन्स लिमिटेड के मैनेजर प्रोडक्ट एंड क्वालिटी कंट्रोल अशोक महरोत्रा ने उन्हें सम्मानित भी किया।
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या खास है #Maldives में जो बॉलीवुड स्टार्स जाते हैं छुट्टियां बिताने, देखें तस्वीरें
बरुरी जाने से पहले उन्होंने मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क (Mohan Shakti Heritage Park) की भी सैर की। वहां उन्होंने पत्नी के साथ मंदिर में शीश नवाया। अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें सोलन आ कर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने यहां कि वादियों और लोगों की भी बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत ही मिलनसार हैं।