-
Advertisement
पर्यटन नगरी Manali आएंगे बॉलीवुड स्टार, आमिर, अक्षय और सलमान करेंगे शूटिंग
मनाली। आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बॉलीवुड के बड़े स्टार (Bollywood Stars) से हिमाचल की पर्यटन नगरी एक बार फिर गुलजार होने वाली है। कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) आने के बाद अब यह सभी फिल्म स्टार (Film star) हिमाचल में अपनी फिल्मों की शूटिंग (Shooting) करेंगे। बॉलीवुड स्टार अमीर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए मनाली आएंगे। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पिछले एक साल से लटकी हुई है। हालांकि इसका कुछ हिस्सा पिछले साल शिमला (Shimla) क्षेत्र में जरूर शूट किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह फिल्म अभी पूरी नहीं हो पाई थी।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar ने लगवाया Corona का टीका, सोशल मीडिया पर जताई खुशी
इसके साथ बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, रणबीर सिंह और सलमान खान ने भी कोरोना टीका आने के बाद मनाली में शूटिंग के लिए हामी भर दी है। इन तीनों स्टारों की भी कई फिल्में कुल्लू-मनाली की वादियों में शूटिंग हो चुकी है। वहीं, महिला क्रिकेट टीम पर बन रही बायोपिक की भी मनाली में शूटिंग होगी। स्थानीय फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था के अनुसार कोरोना के चलते बॉलीवुड फिल्मों की मनाली में शूटिंग लटक गई थी, लेकिन अब शूटिंग का दौर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि शूटिंग के लिए लोकेशन देखी जा रही है। पर्यटन नगरी में बॉलीवुड स्टार आने से यहां के पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group