- Advertisement -
मुंबई। भारत (India) ने 26 फरवरी को 3 बजे 12 मिराज 2000 जेट विमानों (Jets) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) कर दी। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए। इस घटना पर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट (Tweet) कर इंडियन एयरफोर्स की तारीफ़ करते हुए कहा- इन्हें अंदर घुस कर मारो’।
एयर स्ट्राइक कर भारत ने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terrror attack) का जवाब भी दे दिया है।
Proud of our #IndianAirForce fighters for destroying terror camps. अंदर घुस के मारो ! Quiet no more! #IndiaStrikesBack
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 26, 2019
इस एयर स्ट्राइक पर सबसे पहले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने इंडियन एयरफोर्स की तारीफ़ करते हुए लिखा है-‘भारत माता की जय’।
#BharatMataKiJai. ??
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 26, 2019
परेश राबल (Paresh Rawal) ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो इंडियन एयरफोर्स से अनुरोध है कि आप जाबाजों ने जैसे हज़ार टन का सबूत पाकिस्तान को दिया है वैसा ही 100-200 ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुचाएं।
Ha ha ha… होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है !!! https://t.co/k5YXcUF4Nw
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने भी भारतीय वायुसेना की तारीफ़ करते हुए करते हुए कहा, ‘चुन चुन के मारेंगे! जवानों को सलाम! वन्दे मातरम!’
- Advertisement -