- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हरिहरपुर पटसा गांव में सोमवार को पत्तियों के नीचे छिपे बम (bomb) पर अखिलेश का पैर पड़ते ही ज़ोरदार धमाका हुआ जिसमें अखिलेश का दांया पैर (leg) उड़ गया। धमाके और चीख-पुकार से गांव में हड़कंप मच गया। परिजन ने खून से लथपथ अखिलेश को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस द्वारा बताया गया कि इस मामले में कोई सूचना नहीं मिली है यदि कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स अखिलेश के पिता मोलहे राम किसानी व मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि खेतों में मेंथा की फसल उगाई है। सोमवार देर रात बेटा अखिलेश खेत देखने गया था। उसने खेतों में आवारा जानवर घुसे देखे तो शोर मचाते हुए खदेड़ने लगा। जानवरों का पीछा करते हुए वह तुर्का तालाब की तरफ चला गया। तालाब के किनारे उसका पैर पत्तियों के ढेर पर पड़ा और तेज धमाका हो गया। धमाके के कारण खून से लथपथ बेसुध अखिलेश को उठाकर मोहनलालगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। अखिलेश की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्तियों के नीचे किसी ने बम छिपाकर रखा था।
- Advertisement -