- Advertisement -
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी2’ में एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में कुछ दृश्यों को आपत्ति होने के चलते बॉम्बे हाई कोर्ट एक फैसला लेते हुए इस फिल्म से चार सीन काटने के बाद ही इसे रिलीज करने का आदेश दिए हैं कोर्ट के इस आदेश का अक्षय कुमार ने पूरा सम्मान किया है। अक्षय ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि ”मैं हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। उन्होंने सब कुछ जहन में रखकर फैसला लिया होगा। ये हाई कोर्ट है और आपको उनके नियमों का पालन करना होता है। मैं हमेशा नियमों से चलता हूं और हमने बदलाव कर दिए हैं।
इस बारे में कोई बहस नहीं हो सकती। एक सीन में चार कटस होंगे, और वो किया जा चुका है।” आपको बता दें कि एडवोकेट अजय कुमार वाघमारे ने फिल्म के टाइटल से LLB शब्द को हटाने के लिए हाईकोर्ट में मामला दायर किया था और कहा था कि फिल्म से उस सीन को भी हटाया जाना चाहिए जिसमें वकीलों को कोर्ट के अंदर कार्ड खेलते दिखाया गया है। हाईकोर्ट ने वकील आरएन ढोर्डे और वीजे दीक्षित को फिल्म देखने के बाद रिपोर्ट जमा करने को कहा था। इस रिपोर्ट में बताया गया कि ‘जॉली एलएलबी2’ में कुछ सीन इंडियन जूडिशरी की छवि खराब कर सकते हैं। इसी के साथ सेंसर बोर्ड भी अपनी रेटिंग इस फिल्म में कुछ बदलाव कर सकता है।
- Advertisement -