-
Advertisement
शमी की जिंदगी के सबसे बुरे उस एक महीने के संघर्ष पर आएगी यह किताब
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच (Semifinal Match Against New Zealand) में बुधवार को 7 विकेट लेने वाले अमरोहा के बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की शान में आज पूरी दुनिया कसीदे गढ़ रही है। लेकिन, उनके जीवन के उस सबसे बुरे एक महीने के संघर्ष पर अब एक किताब (Book) बाजार में आएगी, जिस दौरान शमी ने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस किताब को शब्दों में ढालेंगे उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार। किताब का नाम होगा- ’30 डेज विद शमी’
X हैंडल पर विधायक उमेश कुमार ने जानकारी दी, ”शमी के जीवन के सबसे कठिन दौर के एक महीने पर किताब लिखनी शुरू कर दी है। वो एक महीना जब इस लड़के पर पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग (Fixing) के आरोप लगने पर दो बार आत्महत्या तक का प्रयास (Suicidal Attempt) कर डाला था, वो एक महीना जब ये लड़का रोज़-रोज़ तिल-तिल कर मरता था, वो एक महीना जब ये मेरे घर की 19वी मंज़िल कूदकर अपनी जान देना चाहता था। किताब का नाम है- 30 Days With Shami।”
‘ये वही लड़का है जो आत्महत्या करना चाहता था।।।’
यही नहीं, वर्ल्ड कप (CWC23) में धमाल मचा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ एक फोटो शेयर कर विधायक ने लिखा, ”ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने बलात्कार (Rape) और दहेज का मुकदमा (Dowry Case) लगवाया था। ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग के पैसे लेने का आरोप लगाकर जांच शुरू करवाई थी। ये वही लड़का है जो आत्महत्या करना चाहता था। ये वही लड़का है जिसकी मां, बहन, भाई को जेल भिजवाने की साज़िशें रची गईं। ये वही लड़का है जिसको झूठे आरोपों के चलते वर्ल्ड कप शुरू होने से दो दिन पहले कोलकाता कोर्ट (Kolkata Court) के कठघरे में मुजरिम की तरह आंख में आंसू लेकर जमानत के लिए खड़ा होना पड़ा था। कहानी अभी बाक़ी है मेरे दोस्त मोहम्मद शमी। तुम्हारे लिए एक शेर…मैं आंधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूं, तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या।”
ये वही लड़का जिस पर इसकी पत्नी ने बलात्कार और दहेज का मुक़दमा लगवाया था। ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग के पैसे लेने का आरोप लगाकर जाँच शुरू करवायी थी। ये वही लड़का है जो आत्महत्या करना चाहता था। ये वही लड़का है जिसकी माँ बहन भाई को जेल भिजवाने… pic.twitter.com/mWfOLSQ8gs
— Umesh Kumar (@Umeshnni) November 5, 2023
न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाए
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टीम ने न्यूजीलैंड को 397 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए। शुभमन ने गिल ने 80, विराट कोहली ने 117 और श्रेयस ने 105 रन की शानदार पारी खेली। केएल राहुल ने भी आखिरी ओवरों में 20 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट झटक लिए और वह चारों तरफ छा गए।
मौके का इंतजार कर रहे थे शमी
मैन ऑफ द मैच चुने गए मोहम्मद शमी ने कहा कि वह मौके का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही धर्मशाला (Dharamshala) में ही वापसी कर ली थी। यह शानदार एहसास है। पिछले दो विश्व कप में हम सेमीफाइनल में हार गए थे। कोई नहीं जानता था कि दोबारा ऐसा मौका फिर कब मिलेगा, इसलिए जब मिला तो इस बार हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे। बता दें कि इस वर्ल्ड कप में शमी ने छह मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। यही नहीं, इस वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।