- Advertisement -
भोपाल। घर में काम करने वाले नौकरों के साथ मारपीट की घटनाएं अकसर सामने आती रहती है। कई बार मामले पुलिस ( Police)तक जा पहुंचते हैं। मालिक की मारपीट से परेशान एक महिला पेड़ पर गले में रस्सी का फंदा डाल कर बैठी रही और पांच घंटे बाद आखिरकार पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामला मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) के खंडवा का है। यहां पर गौनखेड़ा की रहने वाली सावित्री बाई पत्नी भारत सिंह अयोध्या प्रसाद के यहां घरेलू काम करती है। किसी बात को लेकर अयोध्या प्रसाद ने उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट से दुखी होकर उसने आत्महत्या करने की सोची। वह बुखारदास बाबा चौराहे पर 50 फीट ऊंचे पेड़ चढ़ गई और गले में रस्सी का फंदा डालकर पेड़ पर बैठी रही। पेड़ के आसपास लोग इकठे हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हाइड्रॉलिक लिफ्ट मंगवाई गई , दो कर्मचारी इसमें बैठकर ऊपर पहुंचे और समझा-बुझाकर कर आखिरकार पांच घंटे बाद उसे नीचे ले आए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -