- Advertisement -
घुमारवीं। पुलिस के साथ मारपीट करने व थाना में हुड़दंग मचाने वाले तीन सगे भाइयों को जमानत मिल गई है। तीनों भाइयों के खिलाफ घुमारवीं थाना में मारपीट करने व एसआई की वर्दी फाड़ने का आरोप था। तीनों भाइयों को कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन वहां से तीनों को जमान मिल गई।
जाहिर है कि पिछले दिनों नशे में धुत घुमारवीं के साथ लगती पंचायत पट्टा के बाड़ी मंझेड़वा तीन सगे भाइयों ऋषि धर्माणी पुत्र सुरेश धर्माणी, निशांत धर्माणी व प्रशांत धर्माणी ने थाने में तैनात कई पुलिसवालों की धुनाई कर डाली। टल्ली हुए इन युवकों ने पहले तो शहर के एक रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट की फिर थाने में घुसकर धुनाई की थी। इन्होंने एसआई को भी नहीं बख्शा। इस मारपीट में पुलिस वालों की वर्दियां तक फट गई थीं। तीनों भाइयों में एक पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में तैनात है, जबकि दूसरा बरमाणा थाना में तैनात है। हालांकि इन्हे इस मामले में जमानत मिल गई है लेकिन विभाग दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी में है।
- Advertisement -