- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉटल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। वहीं जब से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर ‘बॉटल कैप चैलेंज’ वीडियो शेयर किया है तब से ये इंटरनेट पर छाया हुआ है। वहीं वीडियो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बाकी लोगों से अलग चैलेंज को आंखों पर पट्टी बांध कर पूरा किया है। बता दें कि हॉलीवुड में इस वक़्त Bottle Cap Challenge चल रहा है, जिसमें मार्शल आर्ट्स के एक्सपर्ट किक से बोतल का ढक्कन खोलते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
अक्षय ने कैप्शन में लिखा है- मैं ख़ुद को रोक हीं सका। बोटल कप चैलेंज। मेरे एक्शन आदर्श जेसन स्टेथम से प्रेरित। अक्षय ने अपने फ़ैंस और फॉलोअर्स का इस चैलेंज को स्वीकार करने के लिए आह्वान करते हुए लिखा है कि जो वीडियो बेहतरीन होंगे, वो उन्हें रिपोस्ट और रीट्वीट करेंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें बोटल कैप के लिए किसी ने चुनौती नहीं दी, बल्कि जेसन स्टेथम से प्रेरित होकर उन्होंने किक से कैप खोला है। खिलाड़ी कुमार के बाद ‘गली बॉय’ स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपना टैलेंट दिखाया। साउथ के स्टार अर्जुन सरजा ने भी ये चैलेंज लिया। इस चैलेंज की वीडियो में सबसे मजेदार चीज़ बोतल के ढक्कन को उड़ते हुए देखना होता है।
- Advertisement -